उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: CMS बोले, डॉक्टरों की कमी और असुविधाओं से जूझ रहा सरकारी अस्पताल - सहारनपुर जिला अस्पाताल

प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद भी सहारनपुर जिला अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएमएस डॉ. एसके वार्ष्णेय ने न सिर्फ बीमारियों से बचने के उपाय बताए बल्कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते सीएमएस.

By

Published : Aug 20, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की लगातार दावे कर रही है, लेकिन हकीकत सच्चाई से कोसों दूर है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का टोटा पड़ा है. ऐसा ही हाल कुछ सहारनपुर के जिला अस्पताल का है. करीब 25 लाख की आबादी की जिम्मेदारी का बोझ झेल रहे अस्पताल महज 30 डॉक्टरों पर है. इमरजेंसी वार्ड 13 की बजाए चार डॉक्टर संभाले हुए हैं. आलम यह है कि 320 बेड के अस्पताल में बरसात के बाद आई बीमारियों से एक बेड पर 2-2 मरीजों को लिटाना पड़ रहा है. ओपीडी के बाहर हजारों मरीजों की लंबी लाइने लगी हुई हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते सीएमएस.
इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है, जिसके चलते डायरिया और बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. बरसात के बाद आई बीमारियों के चलते अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइने देखने को मिल रही हैं. सहारनपुर जिले की बात करें यहां भी डायरिया, टायफायड, बुखार समेत कई बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. बरसाती बुखार बड़े-बूढ़े और बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का राग अलाप रहा है, लेकिन अस्पताल खुद डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्ट डॉक्टरों और वार्ड ब्वॉय की कमियों से जूझ रहा है.
डॉक्टरों की भारी कमी

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके वार्ष्णेय ने बताया कि अस्पताल में 62 डॉक्टरों की जगह केवल 30 डॉक्टर काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से डॉक्टरों को दिन रात मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. अगर इमरजेंसी वार्ड की बात करें तो यहां 13 डॉक्टरों की जगह कुल 4 डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं.

एक बेड पर दो मरीज

मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते 2-2 मरीजों को एक बिस्तर पर लिटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस समय स्टाफ की कमी और मरीजों की संख्या से जिला अस्पतालों में इलाज करना बड़ी चुनौती बनती जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details