सहारनपुर: कुतुबशेर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह मामूली कहासुनी के चलते दो गुट आमने-सामने आ गए. दबंग पक्ष ने नमाज से लौट रहे युवकों पर जनालेवा हमला कर दिया. हमले में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर पथराव हुआ. पत्थराव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को शांत किया. वहीं, घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी है.
दरअसल, कुतुबशेर थाना क्षेत्र के लोहानी सराय में नमाज पढ़कर घर लौटते वक्त दो पक्षों में कहासुनी हो गई. बताया जाता है कि छोटे बच्चों को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों गुटों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. कुछ देर बाद विपक्ष के दबंग लोगों ने नमाज से लौट रहे लोगों के घर पर ईंट पत्थर और डंडों से हमला बोल दिया. इसमें 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
पढ़ेंः जमीनी विवाद में दो लोगों को गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस