उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला समेत 6 लोग घायल - Community Health Center Behat

सहारनपुर में दो पक्षों के विवाद में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

सहारनपुर दो पक्षों में विवाद
सहारनपुर दो पक्षों में विवाद

By

Published : May 26, 2023, 10:19 AM IST

सहारनपुरःजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. विद्युत ट्रांसफार्मर पर तार बांधने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और तेजधार हथियार से हमला किया गया. विवाद में दोनों पक्षों की ओर से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें एक महिला भी शामिल है. विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.

दरअसल, क्षेत्र के रण्डौल गांव में गुरुवार देर रात विद्युत ट्रांसफार्मर पर तार बांधने से मना करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे और धारधार हथियार से हमला करने लगे. इससे एक पक्ष के कामेश पुत्र पवन शर्मा (30) और अंकुज पुत्र पवन शर्मा (28) गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष के नरेश सैनी पुत्र वेदपाल (28), प्रमोद पुत्र वेदपाल(30), कंवरपाल पुत्र रतिराम (65) और कुसुम पत्नी वेदपाल (66) भी घायल हो गईं.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि झगड़े की सूचना मिली थी. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया. वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःकानपुर में 7 साल की छात्रा की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details