शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय डीजल चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 25 हजार के इनामी के साथ पुलिस ने उसके एक साथी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फिलहाल दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
दरअसल थाना खुटार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि खंडसार पुलिया के पास डीजल चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह मौजूद है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंतरजनपदीय डीजल चोर गिरोह के इनामी सरगना के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि डीजल चोर गिरोह के सरगना पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था.
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग चार पहिया वाहन से शाम को निकल जाते हैं और एकांत में हाई-वे के किनारे स्थित ढाबों को चिह्नित करते हैं. उन्होंने बताया कि रात 12 बजे के बाद जब ट्रक चालक सो जाते हैं तो अपनी चार पहिया गाड़ी ट्रक के पास खड़ी कर देते हैं. आरोपियों ने बताया कि गिरोह का एक व्यक्ति गाड़ी ठीक करने लगता है, ताकि देखने वाले समझे कि वह अपनी गाड़ी ठीक कर रहे हैं, जबकि गिरोह का दूसरा व्यक्ति ट्रक से डीजल निकालता है. वहीं उनका कहना था कि अगर ट्रक चालक चोरी के दौरान देख ले तो उस पर फायरिंग कर फरार हो जाते थे.
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अभी तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 100 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई, सीतापुर, बरेली, फैजाबाद जिलों के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात किए जाने की बात भी आरोपियों ने स्वीकार की है.