उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: अंतरजनपदीय डीजल चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, आरोपी पर 25 हजार का था इनाम - डीजल चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने अंतरजनपदीय डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
डीजल चोर गिरोह का सरगना गिरफ्ता

By

Published : Sep 20, 2020, 5:04 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय डीजल चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 25 हजार के इनामी के साथ पुलिस ने उसके एक साथी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फिलहाल दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

दरअसल थाना खुटार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि खंडसार पुलिया के पास डीजल चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह मौजूद है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंतरजनपदीय डीजल चोर गिरोह के इनामी सरगना के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि डीजल चोर गिरोह के सरगना पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था.

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग चार पहिया वाहन से शाम को निकल जाते हैं और एकांत में हाई-वे के किनारे स्थित ढाबों को चिह्नित करते हैं. उन्होंने बताया कि रात 12 बजे के बाद जब ट्रक चालक सो जाते हैं तो अपनी चार पहिया गाड़ी ट्रक के पास खड़ी कर देते हैं. आरोपियों ने बताया कि गिरोह का एक व्यक्ति गाड़ी ठीक करने लगता है, ताकि देखने वाले समझे कि वह अपनी गाड़ी ठीक कर रहे हैं, जबकि गिरोह का दूसरा व्यक्ति ट्रक से डीजल निकालता है. वहीं उनका कहना था कि अगर ट्रक चालक चोरी के दौरान देख ले तो उस पर फायरिंग कर फरार हो जाते थे.

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अभी तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 100 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई, सीतापुर, बरेली, फैजाबाद जिलों के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात किए जाने की बात भी आरोपियों ने स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details