सहारनपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपने क्षेत्र में कृष्णा और हिंडन नदी के किनारे पौधरोपण किया जाएगा.
विश्व पर्यावरण दिवस पर उपजिलाधिकारी देवबंद देवेंद्र कुमार पांडेय ने सीओ चौब सिंह के साथ अपने कार्यालय परिसर में बने उद्यान में वृक्षारोपण किया. उन्होंने सागवान और आंवला के पौधे भी लगाएं. उपजिलाधिकारी ने सभी क्षेत्र वासियों से आज के दिन वृक्षारोपण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस पृथ्वी पर जैव विविधता बनी रहे, इसीलिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है.