सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अभी घोषणा भी नहीं हुई कि सत्तारूढ़ बीजेपी निकाय चुनाव में जीत की तैयारियों में जुट गई है. योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में सालों से बंद पड़ी चार आधुनिक मशीनों का उद्घाटन किया. उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण तो किया. हालांकि डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को लेकर मेडिकल कॉलेज और सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आश्वासन दिया.
बता दें, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) मंगलवार को राजकीय विमान से सहारनपुर पहुंचे थे. जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बीजेपी नेताओं ने बुके भेंट कर स्वागत किया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य और मेडिकल प्रशासन ने स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अंबाला रोड़ स्तिथ राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और कई सालों से धूल फांक रही चार आधुनिक मशीनों का उद्धघाटन किया. जानकारी के मुताबिक ये मशीनें करोड़ो रुपये खर्च करके कई साल पहले मंगवाई गई थीं, लेकिन अभी तक इन मशीनों द्वारा मरीजों इलाज करना तो दूर उद्धघाटन भी नही किया गया था. CO2 लेजर मशीन समेत चारों मंहगी मशीनें धूल फांक रही थीं. जिन मशीनों का उद्धघाटन डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया है. उन मशीनों के विशेषज्ञ एवं ऑपरेटर को भी तैनाती नहीं हुई है.