उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सविंदा पर डॉक्टरों की भर्ती के दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनपद भ्रमण के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन शल्य कक्ष में 1.44 करोड़ की CO₂ लेजर, लगभग 10 रुपये की ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पोंस ऑडियोमेट्री (बेरा BERA), 5 लाख रुपये की स्टैफिट ईईजी, 1 लाख रुपये की बायो फीडबैक मशीन तथा मल्टी बिहेवियर थेरेपी का उद्घाटन किया.

c
c

By

Published : Nov 30, 2022, 1:46 PM IST

सहारनपुर :उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनपद भ्रमण के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन शल्य कक्ष में 1.44 करोड़ की CO₂ लेजर, लगभग 10 रुपये की ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पोंस ऑडियोमेट्री (बेरा BERA), 5 लाख रुपये की स्टैफिट ईईजी, 1 लाख रुपये की बायो फीडबैक मशीन तथा मल्टी बिहेवियर थेरेपी का उद्घाटन किया. ईईजी मशीन के माध्यम से मस्तिष्क की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी तथा संबंधित रोगों को समझने एवं निदान करने में सहायता मिलेगी. यह मिर्गी के ऐसे रोगी जिनमें निदान कठिन है के रोग को समझने में सहायक रहेगी. अत्याधुनिक बेरा मशीन के माध्यम से सुनने की आंतरिक प्रक्रिया का अध्ययन किया जा सकेगा तथा रोगियों के निदान एवं उपचार में सहायता मिलेगी.


उप मुख्यमंत्री (Deputy chief minister) ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्रशासनिक एवं चिकित्सीय अधिकारियों के साथ बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालयों तथा सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेन्टर में उपलब्ध सुविधाएं स्टाफ, दवाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान निर्देश दिए कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंदर शीत लहर से बचने के लिए रैन बसेरा तैयार किया जाए. इस कार्य के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रोत्साहित किया जाए. मेडिकल कॉलेज में मशीनों की आवश्यकता के बारे में प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए. दवा बाहर से खरीदने के लिए न लिखा जाए. सरकारी चिकित्सालयों का दवाई पर्चा दवा के लिए बाहर जाता है तो यह अपराध की श्रेणी में आएगा. यह सुनिश्तिच कराया जाए कि सरकारी चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता बनी रहे.


अपर निदेशक चिकित्सा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Additional Director Medical and Chief Medical Officer) को निर्देश दिए कि 5 अस्पतालों का निरीक्षण प्रतिदिन किया जाए. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि संविदा पर उपलब्ध पदों के सापेक्ष यथाशीघ्र नियुक्ति करना सुनिश्चित करें. जिले में स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. गंभीर रोगियों के लिए टेली मेडिसिन की सुविधा की जानकारी देने की बात कही. संजीवनी एप को बढ़ाने के निर्देश दिए. आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी को यथाशीघ्र आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए.

यह भी पढ़ें : टोल प्लाजा पर मारपीट और हंगामा, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details