सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ राज्यमंत्री जशवंत सैनी की माता जी को श्रद्धाजंलि देने उनके पैतृक गांव भी गए. उप मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जनमंच सभागार में जनपद के प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा की. इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने सहारनपुर के अंबाला हाइवे पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मेजर सेंटर में चल रहे शमागम में पहुंच कर बाबाजी से मुलाकात की. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल और यूपी में योगी सरकार के 6 साल की उपलब्धियां गिनाई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दिल्ली में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं. उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज करा लेना चाहिए.
दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजकीय विमान से दोपहर 12 बजे सहारनपुर के सरसावा वायु सेना स्टेशन पहुंचे. जहां से केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मेजर सेंटर में डेरा प्रमुख बाबाजी गुरविंदर सिंह से मुलाकात की. सत्संग ब्यास में दो दिवसीय शमागम चल रहा है. इस शमागम में देश भर से लाखों अनुयायी शामिल हुए हैं. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनमंच सभागार पंहुचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रबुध्द सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार द्वारा जारी किए बजट पर चर्चा की.