सहारनपुर : कोरोना वायरस को लेकर विश्व भर में खौफ का मंजर है. इस महामारी की चपेट में आकर लोग बेमौत मर रहे हैं. जैसे ही कोरोना का लक्षण भारत में बढने शुरु हुए, वैसे ही केंद्र की मोदी सरकार ने 75 जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया. तमामा राज्य की सरकारें भी पीएम मोदी के निर्देशन पर सक्रियता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. इसी कड़ी में यूपी के सहारनपुर जिले में देवबंदी उलेमाओं ने भी पीएम के इस फैसले का न सिर्फ स्वागत किया है, बल्कि लोगों से भी लॉकडाउन के अनुपालन की अपील की है. उलेमाओं ने सभी धर्मों के लोगों से कहा कि इस गंभीर बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है, अपने घरों में रहें.
देवबंदी उलेमाओं ने लॉकडाउन का किया स्वागत, लोगों से की फॉलो करने की अपील - deobandi ulama
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंदी उलेमाओं ने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का स्वागत किया है. साथ ही प्रदेश की जनता से भी केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उलेमा कारी इशहाक गोरा ने कहा कि सरकार का यह एहतियात कदम है.
देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी जनपदों में लॉकडाउन किया गया है. सरकार का यह एहतियात कदम है. लॉकडाउन का अनुपालन करना सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी है. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, तो इस बीमारी से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के ऐलान के बाद जो गरीब तबका है, जो प्रतिदिन कमाने और खाने पर निर्भर है, उनके लिए बड़ी परेशानी हो सकती है. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस्लामिक मजहब के मुताबिक, यह जरूरी है कि आप अपने आस-पड़ोस का भी ख्याल रखें और उनकी आर्थिक मदद करें.
कुछ लोग किलर कोरोना वायरस और लॉकडाउन को हल्के में ले रहे हैं. ऐसे लोगों को इस माहमारी को गंभीरता से लेते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
काजी इशहाक गोरा,देवबंदी उलेमा