सहारनपुर: देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने भारत सरकार के 118 ऐप को बंद करने के फैसले का समर्थन किया है. उलेमा ने कहा कि भारत ने चीन के 118 ऐप को किया बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह कदम काफी पहले उठाया जाना था. बता दें कि भारत सरकार द्वारा बंद किए गए चीन के 118 ऐप में पब्जी गेम भी शामिल है.
भारत सरकार द्वारा लगातार चीन के ऐप पर बैन लगाया जा रहा है, जिसमें भारत लगातार चीन के ऐप को बंद करके उसे अंदरुनी चोट पहुंचा रहा है. भारत ने एक बार फिर से चीन के ऐप पर स्ट्राइक करते हुए उसके 118 ऐप को बंद कर दिया है, जिसमें भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला पबजी गेम भी शामिल है. भारत सरकार द्वारा चीन के 118 ऐप बंद किए जाने पर देवबंदी उलेमा ने इस फैसले का समर्थन और स्वागत किया है.