उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : देवबंदी उलेमाओं ने कहा, न्यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में हुई घटना दर्दनाक

न्यूजीलैंड में हुए आतंकवादी हमले की देवबंदी उलेमाओं ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस हमले को दर्दनाक बताया है. बता दें कि न्यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में अलनूर मस्जिद में हुई अंधाधुंध फायरिंग में 49 लोगों की मौत हो गई है.

अरबी विद्वान देवबंद मौलाना नदीमुल वाजदी

By

Published : Mar 16, 2019, 12:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : न्यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में अलनूर मस्जिद में हुई अंधाधुंध फायरिंग में 49 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस हमले को अंजाम देने वाले 4 लोगों गिरफ्तार कर लिया है. बेकसूरों की मौत के बाद पूरी दुनिया अफसोस जता रही है. इसी क्रम में देवबंदी उलेमाओं ने भी हमले की कड़ी निंदा की है.

जानकारी देते अरबी विद्वान देवबंदमौलाना नदीमुल वाजदी.

अरबी विद्वान देवबंदमौलाना नदीमुल वाजदी ने अफसोस जताते हुए कहा कि बेकसूरों पर हमला करना बहुत ही दर्दनाक है. दुनिया भर में दहशतगर्दी की जो घटनाएं हो रही हैं, उनमें से बहुत से ऐसे घटनाएं होती है जिनका ताल्लुक मुसलमानों से नही होता बल्कि खुद मुसलमान दहशगर्दी का निशाना बन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद यह कहना सही होगा कि दहशतगर्दी और आतंकवाद का ताल्लुक किसी मजहब से नहीं है बल्कि यह एक इंसानी मसला है. न्यूजीलैंड में जो कुछ हुआ उसकी जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details