सहारनपुर: करतारपुर साहिब दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि करतारपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट में छूट दी जाएगी. देवबंदी उलेमा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस कदम की तारीफ की है. साथ ही सवाल भी खड़े किए हैं.
करतारपुर साहिब दर्शन को लेकर इमरान खान ने किया था ट्वीट, देवबंदी उलेमा ने उठाए सवाल - देवबंदी उलेमा ने इमरान खाने के फैसले पर उठाए सवाल
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था कि करतारपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट का होना जरूरी नहीं है. देवबंदी उलेमा ने इसकी तारीफ करते हुए सवाल भी किए. उनका कहना है कि पाकिस्तान ऐसे दरियादिली दिखा रहा है, इसके पीछे कोई षड्यंत्र और राजनीति भी हो सकती है.
करतारपुर आने वाले श्रद्धालुओं के पास पासपोर्ट की जरूरत नहीं
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि भारत से करतारपुर साहिब गुरुद्वारे आने वाले सिख श्रद्धालुओं के पास पासपोर्ट होना जरूरी नहीं है. वह केवल वैध पहचान पत्र लेकर ही करतार साहिब के दर्शन करने आ सकते हैं. इसके लिए उन्हें 10 दिन पहले एडवांस में रजिस्ट्रेशन भी कराने की कोई जरूरत नहीं होगी. इतना ही नहीं यह भी कहा कि उद्घाटन के दिन और गुरु नानक देव जी के 550 जन्मदिन पर श्रद्धालुओं से किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- दारुल उलूम में लगा कैम्प, फिरंगी महली बोले- NRC से नहीं है किसी को घबराने की जरूरत
उलेमा ने इमरान खान के फैसले पर उठाए सवाल
पाकिस्तान की यह दरियादिली देवबंदी उलेमा के गले नहीं उतर रही है. देवबंदी उलेमा इमरान खान के इस फैसले की तारीफ तो कर रहे हैं, लेकिन अचानक ऐसी दरियादिली पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. उलेमा कारी इसहाक गोराका कहना है कि भारत का कट्टर दुश्मन देश अचानक ऐसे दरियादिली दिखा रहा है, इसके पीछे कोई षड्यंत्र और गलत राजनीति भी हो सकती है, इसको लेकर हमारी सरकार को ध्यान देना चाहिए.