सहारनपुर:उज्जैन में वैक्सीनेशन को लेकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु आजम ने विवादित बयान दिया था. मुस्लिम समाज के धर्मगुरु ने एलान किया था कि जब तक फतवा नहीं, तब तक कोरोना वैक्सीनेशन नहीं. इस बयान पर देवबंदी उलेमा ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. सभी लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए. किसी फतवा का इंतजार न करें.
नायब काजी ने दिया था विवादित बयान
उज्जैन के मुस्लिम धर्मगुरु नायब काजी मोहम्मद अली ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि कोरोना वैक्सीन सभी के लिए है, लेकिन जब तक फतवा जारी नहीं होगा, तब तक वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.