उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने के लिए न करें फतवा का इंतजार: देवबंद उलेमा - सहारनपुर में वैक्सीनेशन

उज्जैन में वैक्सीनेशन को लेकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु के विवादित बयान पर निशाना साधते हुए देवबंदी उलेमा ने कहा है कि पूरे भारत में कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया है. बिना किसी फतवे का इंतजार किए सभी लोगों टीकाकरण कराना चाहिए.

जानकारी देते देवबंद उलेमा.
जानकारी देते देवबंद उलेमा.

By

Published : Jan 18, 2021, 7:15 PM IST

सहारनपुर:उज्जैन में वैक्सीनेशन को लेकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु आजम ने विवादित बयान दिया था. मुस्लिम समाज के धर्मगुरु ने एलान किया था कि जब तक फतवा नहीं, तब तक कोरोना वैक्सीनेशन नहीं. इस बयान पर देवबंदी उलेमा ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. सभी लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए. किसी फतवा का इंतजार न करें.

जानकारी देते देवबंद उलेमा.

नायब काजी ने दिया था विवादित बयान
उज्जैन के मुस्लिम धर्मगुरु नायब काजी मोहम्मद अली ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि कोरोना वैक्सीन सभी के लिए है, लेकिन जब तक फतवा जारी नहीं होगा, तब तक वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.


लगवानी चाहिए कोरोना वैक्सीन
देवबंद उलेमा मुफ्ती अरशद फारूकी ने मिश्र व यूएई के फतवा काउंसिल का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन पर किसी को एतराज करने वाली बात नहीं है. महामारी को देखते हुए हमें कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए.

न करें किसी फतवा का इंतजार
अरशद फारूकी ने कहा कि समाज में तरह-तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन इस समय हमें सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए. यह वक्त कोरोना वैक्सीन लगवाने का है. वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को किसी फतवा का इंतजार नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details