उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हुए हमले की देवबंदी उलेमाओं ने की निंदा - देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाकक गोरा

मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर हुए हमले की सहारनपुर के देवबंदी उलेमाओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है. देवबंदी उलेमा कारी इशहाक गोरा ने कहा कि डॉक्टर मदद कर रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करना इस्लाम में गलत है.

kari ishaq gora deobandi ulema
कारी इशहाक गौरा देवबंदी उलेमा

By

Published : Apr 16, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाकक गोरा ने बयान जारी कहा है कि मुरादाबाद में प्रशासन और स्वाथ्य अधिकारियों पर जिस तरह पथराव और ज्यादती की गई है. वह पूरे देश के लिए शर्मनाक घटना है. वह इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपनी जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो टीम कोविड-19 से मुकाबला करने के लिये फ्रंट लाइन पर हैं उनका सम्मान करना चाहिए. जो भी लोग उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं वह बहुत ही निंदनीय है.

उन्हाेंने यह भी कहा कि, हमारी सरकार और सरकार की जाे एजेंसियां हैं उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि समाज में अविश्वसनीयता क्याें फैल रही है? कारी गौरा ने तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें एक अच्छे नागरिक होने के नाते शासन-प्रशासन, सफाई कर्मी और स्वास्थ्य विभाग के लोगों का साथ देना चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details