उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: देवबंदी उलेमाओं ने की PM मोदी के भाषण की तारीफ, जनसंख्या नियंत्रण कानून को बताया जायज - जनसंख्या नियंत्रण कानून

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंदी उलेमाओं ने पीएम मोदी के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने वाले बयान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि देश में लगातार जनसंख्या की वृद्धि होती जा रही है. इसे रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना बहुत जरूरी है.

देवबन्दी उलेमा इसहाक गोरा.

By

Published : Aug 17, 2019, 2:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए पीएम मोदी के भाषण की जहां पूरा देश तारीफ कर रहा है. वहीं पीएम मोदी के जनसंख्या विस्फोट वाले बयान का देवबंदी उलेमाओं ने भी स्वागत किया है. देवबंदी उलेमाओं का कहना है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत है, लेकिन इससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए.

इसहाक गोरा ने की PM मोदी के बयान की तारिफ.

पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया भाषण देश हित में महत्वपूर्ण है. देश में लगातार जनसंख्या वृद्धि होती जा रही है, जिसे रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना बहुत जरूरी है. यह कानून बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत ना हो. जनसंख्या को लेकर पीएम मोदी की फिक्र जायज है. हमें भी इसकी फिक्र करनी चाहिए.
इसहाक गोरा, देवबंदी उलेमा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details