सहारनपुरः देवबंदी उलेमा एवं इत्तेहाद उलेमा ए हिन्द के उपाध्यक्ष मुफ़्ती असद कासमी ने हैदराबाद पुलिस की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह पुलिस का बहुत अच्छा कदम है. ऐसे दरिंदों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए, ताकि ऐसा करने से पहले लोग सौ बार सोचें. उन्होंने कहा कि इसी तरीके से उन्नाव में भी पकड़े गए सभी आरोपियों के साथ होना चाहिए.
देवबंदी उलेमा ने किया हैदराबाद पुलिस की सराहना, उन्नाव कांड में भी की एनकाउंटर की मांग - saharanpur news update
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया, जिसकी पूरे देश में सरहाना की जा रही है. देवबंदी उलेमा ने भी हैदराबाद पुलिस के इस कदम को न सिर्फ सराहनीय बताया है, बल्कि उन्नाव समेत अन्य घटनाओं के दोषियों को भी ऐसी ही सजा देने की मांग की है.
![देवबंदी उलेमा ने किया हैदराबाद पुलिस की सराहना, उन्नाव कांड में भी की एनकाउंटर की मांग etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5293627-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
इत्तेहाद उलेमा ए हिन्द के उपाध्यक्ष मुफ़्ती असद कासमी.
देवबंदी उलेमा ने किया हैदराबाद पुलिस की सराहना, उन्नाव कांड में भी की एनकाउंटर की मांग.
असद कासमी ने कहा कि हैदराबाद पुलिस का यह बड़ा ही सराहनीय कदम है. अगर ऐसे लोगों को इसी तरीके से सजा मिलती रहेगी तो, मैं समझता हूं कि ऐसे दरिंदे दोबारा ऐसी हरकत करने की कोशिश नहीं करेंगे. जितने भी इस्लामिक देश हैं, कत्ल करने वाले का सिर कलम कर दिया जाता है.
पढे़ंः-उन्नाव कांड : सीएम योगी ने कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट से दोषियों को दिलाएंगे कड़ी सजा
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST