उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: भाजपा विधायक के बयान पर भड़के देवबंदी उलेमा, इस्तीफे के साथ कार्रवाई की मांग - मुसलमानों से सब्जी नहीं खरीदने के बयान पर भड़के उलेमा

देवरिया में भाजपा विधायक सुरेश तिवारी के मुसलमानों से फल और सब्जी नहीं खरीदने का बयान को लेकर देवबंदी उलेमाओं ने प्रदेश सरकार से उनके इस्तीफे सहित सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

deobandi ulama commented on bjp mla statement
deobandi ulama commented on bjp mla statement

By

Published : Apr 30, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: भाजपा विधायक सुरेश तिवारी द्वारा मुसलमानों से फल और सब्जी नहीं खरीदने के बयान पर मामला गरमाता जा रहा है. भाजपा विधायक के इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए देवबंदी उलेमाओं ने इस्तीफे सहित उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी विधायक के बयान की निंदा करते हुए देवबंदी उलेमा मुफ़्ती असद कासमी ने कहा कि यह बयान बहुत ही शर्मनाक है. उत्तर प्रदेश सरकार से मांग हैं कि ऐसे विधायक से सरकार तत्काल इस्तीफा ले और तुरंत विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखाए. जो नेता देश के अमन चैन को खराब और मुल्क के अंदर हिंदू-मुसलमान भाई चारे को खत्म करना चाहते हैं ऐसे विधायकों को विधानसभा में बैठने का कोई हक नहीं है.

भाजपा विधायक के बयान पर भड़के देवबंदी उलेमा.

उलेमाओं का कहना है कि कोरोना काल की इस घड़ी में बीजेपी विधायक साम्प्रदायिक सौहार्द और भाई चारे को तोड़ने में लगे है. जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. इस तरह की ब्यानबाजी करके देश का माहौल खराब करना चाहते हैं. हम भारत सरकार से मांग करते हैं की ऐसे विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-UP में तैयार किए जाएंगे 52 हजार अतिरिक्त बेड, जानें क्या-क्या तैयारी कर रही सरकार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details