सहारनपुर: देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. जगह-जगह लोग कोरोना से बचाव के चलते लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. जिले में एक बार फिर देवबन्दी उलेमाओं ने भी देश की जनता से अपील की है. देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग रमजान के मुबारक महीने में घर पर ही रहकर इबादत करें.
सहारनपुर : देवबन्दी उलेमा ने की अपील , लॉकडाउन का करें पालन - सहारनपुर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
सहारनपुर में करोना पोजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवबन्दी उलेमा ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहे व सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
देवबन्दी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने अपील करते हुए कहा है कि जहां देवबंद को पूरा सील कर दिया गया है, तो वहीं जनपद के कई इलाकों को प्रशासन ने हॉटस्पॉट किया हुआ है. इसी को देखते हुए हम लोगों से अपने घरों में रहने व सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की अपील करते हैं.
मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि जिस तरह कारोना के मरीजों की तादाद रोजाना बढ़ रही है. हमें इसे और गम्भीरता से लेने की जरूरत है. आप सब लॉकडाउन का पूरे तरीके से पालन करें, बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से बचें.