सहारनपुर: जुलाई महीने की 31 तारीख को पूरे देश में बकरीद (ईद उल-अजहा) मनाई जाएगी. देवबंद के उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी करने की अपील की है.
मुफ्ती असद कासमी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि सरकार की जो भी गाइडलाइन होंगी सभी उसका पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. खुले स्थान पर कुर्बानी ना करें, कुर्बानी के बाद साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है, जिसकी वजह से बकरीद पर सभी एहतियाती कदम उठाने होंगे.