उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती, भड़के उलेमा ने जताया विरोध - prayer of god rama

वाराणसी में रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम को दीपक जलाकर आरती की. इस पर सहारनपुर में देवबंदी मौलाना ने विरोध जताते हुए कहा है कि यह इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश है और जिसने भी इस काम को अंजाम दिया है, उसे मालूम होना चाहिए की यह एक गैर इस्लामिक काम है.

मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती, भड़के उलेमा

By

Published : Apr 15, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर :वाराणसी में रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने दीपक के साथ भगवान श्रीराम की आरती करने पर उलेमा ने महिलाओं को इस्लाम से खारिज होना करार दिया है. वहीं देवबंदी उलेमा का कहना है कि कोई भी पुरुष या महिला जिस मजहब की चीजों को अख्तियार करेगा वो खुद-ब-खुद उसी धर्म में परिवर्तित हो जाएगा.

मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती, भड़के उलेमा

उलेमा ने कहा कि वाराणसी में कुछ बुर्कानशीं महिलाओं ने श्रीराम की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी. अगर वे महिलाएं मुस्लिम हैं, तो उन्होंने गैर इस्लामिक काम को अपनाया है. देवबन्दी आलीम मौलाना कारी मुस्तफा देहलवी ने कहा कि ऐसी खबरें सामने आ रही है कि रामनवमी के मौके पर मुस्लिम औरतों ने राम जी की आरती उतारी है और उसमें भाग लिया है. यह मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश है, इस तरह की फर्जी मुस्लिम औरतों को लाकर और किराए के बुर्के पहनाकर या किसी को चंद पैसे देकर के उनको बुलाया जाता है और इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की जाती है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details