उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जानिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले देवबंदी उलेमा - अयोध्या मामले पर फैसला

अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद के उलेमाओं ने फैसले का समर्थन किया और कहा कि जो फैसला आया है वह पूरी तरह से सही है.

अयोध्या फैसले का देवबंदी उलेमाओं ने समर्थन किया.

By

Published : Nov 11, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद जिले में शांति का माहौल है. देवबंद जैसे अतिसंवेदनशील इलाके में पुलिस-प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. वहीं फैसले के बाद से देवबंदी उलेमा भी इसके समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं.

उलेमाओं से बातचीत करते संवाददाता.

लंबे अरसे बाद अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन रामलला को देने का आदेश दिया. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद के लिए अयोध्या में ही जमीन उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं.

इस आदेश के बाद फतवों की नगरी देवबन्द में भी उलेमाओं ने फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला आया है वह सही है और हम इस फैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details