उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: नागरिकता संशोधन बिल का देवबंदी उलेमा ने किया विरोध

यूपी के सहारनपुर में नागरिकता संशोधन बिल का देवबंदी उलेमा ने विरोध किया है. मदरसा जामिया शेखुल हिन्द के मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि भाजपा सरकार ने नारा दिया था कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. वहीं भाजपा इसके उलट कार्य कर रही है.

By

Published : Dec 11, 2019, 12:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

etv bharat
मदरसा जामिया शेखुल हिन्द के मोहतमिम मुफ्तीअसद कासमी.

सहारनपुरः नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देवबंदी उलेमा खासा नाराज है. उन्होंने बिल पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जहां एक ओर सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की बात करती है. तो वहीं दूसरी ओर मुसलमानों के खिलाफ कार्य करने में लगी हुई है.

नागरिकता संशोधन बिल का देवबंदी उलेमा ने विरोध किया.

मदरसा जामिया शेखुल हिन्द के मोहतमिम मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि इस मुल्क के लिए यह बड़ी ही दुर्भाग्य की बात है. ऐसे लोगों के हाथो में सत्ता की चाबी आ चुकी है. जिन्हें मुल्क की कोई परवाह नहीं है. भाजपा सरकार का हमेशा से यह नारा रहा है कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. हम भाजपा सरकार और इस मुल्क के गृह मंत्री से यह सवाल करते है कि यह जो विधेयक लाए हैं. इसमें सबका विकास है या नहीं है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: सरकारी अधिकारियों ने प्याज के खेत को किया बर्बाद, किसान ने दी आत्महत्या की धमकी

उन्होंने आगे कहा है कि भाजपा सरकार विकास के नारे के साथ सत्ता के अंदर आए थे, लेकिन आज हमारे नौजवान बेरोजगार हैं और आए दिन मां-बहनों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. आपको कानून बनाना है तो ऐसे कानून बनाइए. जिससे दुष्कर्म करने वाले को सजा मिले. हमारे मुल्क का संविधान ऐसी इजाजत नहीं देता कि एक जात धर्म को अलग रख दिया जाए और दूसरे के लिए कानून बनाया जाए. उन्होंने कहा कि वे नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details