उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टिक-टॉक वीडियो बनाना इस्लाम में नाजायज: देवबंद उलेमा - टिक-टॉक वीडियो

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में उलेमाओं ने टिक-टॉक वीडियो बनाने को शरीयत के खिलाफ बताया है. उलेमाओं का कहना है कि बिना जरूरत वीडियो व फोटोग्राफी करना इस्लाम के खिलाफ है.

टिक-टॉक वीडियो बनाना शरियत में नाजायज.

By

Published : Jul 9, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:दंगल गर्ल जायरा वसीम के फिल्मों से तौबा करने और तबरेज अंसारी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर टिक-टॉक वीडियो बनाकर भड़काऊ भाषण देने को देवबंदी उलेमाओं ने शरीयत के खिलाफ बताया है. उलेमाओं ने इसे इस्लाम में नाजायज करार दिया है. उलेमाओं के मुताबिक बिना जरूरत वीडियो और फोटोग्राफी करना इस्लाम के खिलाफ है.

उलेमाओं ने कहा बिना जरूरत वीडियो व फोटोग्राफी करना इस्लाम के खिलाफ.

उलेमाओं ने दी वीडियो न बनाने की हिदायत

  • इन दिनों टिक-टॉक, विगो, LIKE आदि मोबाइल एप्प पर वीडियो बनाने का प्रचलन जोरों पर चल रहा है.
  • हर वर्ग के युवक-युवतियां वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
  • कई लोग तो भड़काऊ भाषण की वीडियो भी वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
  • देवबंदी उलेमाओं ने मुस्लिम युवक-युवतियों से ऐसी कोई भी वीडियो एवं फोटोग्राफी नहीं करने की हिदायत दी है.

बिना जरूरत वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी- शरीयत में नाजायज

  • जायरा वसीम द्वारा फिल्मों से तौबा करने पर छिड़ी बहस अभी थमी भी नहीं कि सोशल मीडिया पर चल रहे टिक-टॉक वीडियो बनाने को भी उलेमा ने नाजायज करार दिया है.
  • देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने बताया कि बिना जरूरत वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी शरीयत में पहले से ही नाजायज मानी गई हैं.
  • इस्लाम में केवल जरूरत के लिए वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी कराने की छूट दी गई है.
  • मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि टिक-टॉक पर वीडियो ग्राफी या सेल्फी लेने का शरई फरमान सबको पता है, जो लोग शरीयत की मुखालफत करते हैं, यकीनन वह गुनहागार हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details