सहारनपुर:दो दिन पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में मंच से एक लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे. जिसके बाद देश भर में इसकी जमकर निंदा हो रही है. हालांकि वायरल वीडियो में ओवैसी लड़की से माइक छीनते भी नजर आ रहे हैं, लेकिन मंच भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन के नारे लगाए जाने के बाद से देवबंदी उलेमाओं ने भी इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जिस तरीके से AIMIM प्रमुख ओवैसी के मंच से एक लड़की ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. उस पर एक्शन लेते हुए उस समय ओवैसी ने उसे मंच से उतार दिया था. साथ ही लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्जकर 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था.