उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पश्चिमी यूपी में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन सकता है देवबन्द

By

Published : Apr 22, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद नगर से अब तक 500 से ज्यादा लोग क्वारंटाइन किए गए हैं. इनमें से 114 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 41 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी भी 400 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आने बाकी है, जिससे कोरोना पॉजिटिव आने की संभावना बनी हुई है.

पश्चिमी यूपी में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन सकता है देवबन्द
पश्चिमी यूपी में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन सकता है देवबन्द

सहारनपुर: जनपद के देवबंद नगर से अब तक 500 से ज्यादा लोग क्वारंटाइन किए गए हैं. इनमें से 114 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 73 लोग निगेटिव है और 41 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी भी देवबंद नगर के 400 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसमें और कोरोना पॉजिटिव आने की संभावना बनी हुई है. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि देवबंद पश्चिमी यूपी का कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन सकता है.

देवबन्द नगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंद्राज सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि देवबन्द में पांच क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें नगर से 500 से अधिक लोग क्वारंटाइन किए गए हैं. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इनमें से 114 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें 73 लोग निगेटिव आए हैं और 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी भी 400 से ज्यादा रिपोर्ट आनी बाकी है.

डॉ. इंद्राज सिंह ने बताया कि इससे देवबंद नगर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने का अंदेशा लगाया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो यह नगर पश्चिमी यूपी का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन जाएगा. देवबंद नगर में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कोरोना वायरस के खिलाफ नगरवासियों की सुरक्षा में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें-सहारनपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details