सहारनपुर: चुनावी बिगुल बज चुका है. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद राजनीतिक गलियारों में गर्माहट देखी जा रही है. मिशन 2022 को लेकर सभी पार्टियां न सिर्फ अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं, बल्कि वोटों के जोड़-तोड़ में भी जुट गई हैं. वहीं, अगर देवबंद विधानसभा सीट की बात करें तो भाजपा ने मौजूदा विधायक बृजेश सिंह रावत पर फिर से भरोसा जताया है. देवबंद से दूसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जहां समर्थकों में जश्न का माहौल रहा, वहीं बृजेश सिंह ने शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया. ETV भारत से खास बातचीत में भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह ने प्रदेश में योगी व देश में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
बृजेश सिंह रावत 2017 में गठबंधन प्रत्याशी मावीय अली को परास्त किए थे. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा राष्ट्रवाद और विकासवाद की लड़ाई को लेकर जनता के बीच है. उन्होंने कहा कि 2017 में चुनी गई योगी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में जो कार्य किए हैं आज तक किसी पार्टी की सरकार ने नहीं किए हैं. बता दें कि बृजेश सिंह रावत बाल्यकाल से ही आरएसएस व संगठन में कार्यकर्ता रहते भाजपा में काम करते आ रहे हैं. 2017 के चुनाव में पार्टी ने देवबंद विधानसभा सीट से पहली बार प्रत्याशी बनाया था, जहां बृजेश सिंह रावत ने कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशी मावीय अली को हराकर देवबंद सीट को भाजपा की झोली में डालने का काम किया था.