सहारनपुर:नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन ने दो हॉटस्पॉट केंद्र बनाए थे. इसके बाद अब जिलाधिकारी ने पूरे देवबंद नगर को सील करने का आदेश जारी किया है. इस संबंध में उप जिलाधिकारी देवबंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा देवबंद नगर सील किया जा रहा है. सील किए गए क्षेत्र में सभी लोगों को होम डिलीवरी कराई जाएगी. किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
देवबंद में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव
देवबंद नगर को कोरोना वायरस ने पूरी तरह से अपनी जकड़ में ले लिया है. नगर से तकरीबन ढाई सौ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 29 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी 200 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
सहारनपुर में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव, पूरा देवबंद नगर किया गया सील - देवबंद
सहारनपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने देवबंद नगर क्षेत्र को सील करने का आदेश जारी कर दिया है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि सील एरिया में सभी लोगों को होम डिलीवरी कराई जाएगी.
देवबंद एरिया को किया गया सील
जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी को देवबंद नगर को पूरा सील करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद उपजिलाधिकारी ने पूरे नगर को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पूरा नगर सील कराया जा रहा है. इस सील एरिया में लोगों को राशन की डोर टू डोर डिलीवरी दी जाएगी. किसी भी दशा में अंदर रहने वाले व्यक्तियों को बाहर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रशासन के लोगों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति भी सील क्षेत्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगा.