उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: IIA ने प्रशासन से फैक्ट्रियां खोलने की अनुमति मांगी

सहारनपुर में लॉकडाउन के बीच फैक्ट्री मालिकों ने देवबंद में आधे स्टाफ के साथ फैक्ट्रियों में काम शुरू करने की अनुमति देने की मांग की है. बुधवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात की. एसडीएम ने उन्हें जल्द ही फैक्ट्रियों को खोलने की अनुमति देने का आश्वासन दिया है.

deoband
फाइल फोटो.

By

Published : May 27, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: नगर में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर फैक्ट्री में काम शुरू करने की अनुमति देने की मांग की. पिछले 2 महीने से सभी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं. बाजार खोलने के आदेश के बाद एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपजिलाधिकारी से मिले. उपजिलाधिकारी ने उन्हें शीघ्र ही फैक्ट्री शुरू की अनुमति देने का आश्वासन दिया.

देवबन्द नगर पिछले दो महीने से कोरोना की वजह से सील था. उपजिलाधिकारी ने नगर के आधे हिस्से को हॉटस्पॉट से मुक्त करते हुए जरूरी सामान की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर औद्योगिक इकाइयों को चलाने की अनुमति मांगी है. आईआईए के चेयरमैन अंकुर गर्ग ने बताया कि वे सभी पदाधिकारियों के साथ एसडीएम से इसको लेकर मिलने गए थे.

अंकुर गर्ग का कहना है कि प्रदेश भर में सरकार ने 50% स्टाफ के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी उद्योगों को चलाने की छूट दी है. इसीलिए वे लोग देवबंद के आधे एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त होने के बाद अपनी-अपनी औद्योगिक इकाई चलाने की मांग करने गए थे. उपजिलाधिकारी ने उन्हें शीघ्र ही अनुमति देने का आश्वासन दिया है. अंकुर गर्ग ने बताया कि उपजिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद वे कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए 50% स्टाफ के साथ अपनी फैक्ट्रियों को संचालित करेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details