उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजरंग दल ने की रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी देने की मांग - bajrang dal activist rinku sharma

रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन भेजा है. कार्यकर्ताओं ने थाना दिवस में शिकायत सुन रहे सीओ बेहट विजय पाल सिंह को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा.

शिकायत सुन रहे सीओ को ज्ञापन सौंपा
शिकायत सुन रहे सीओ को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Feb 15, 2021, 1:57 PM IST

सहारनपुर : दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या किए जाने से जिले के बजरंग दल कार्यकर्ताओं में रोष है. कार्यकर्ताओं ने रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की. उन्होंने अपनी मांग से संबंधित राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन सीओ बेहट को सौंपा है.
शिकायत सुन रहे सीओ को ज्ञापन सौंपा

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री मनीष योगाचार्य के नेतृत्व में शनिवार को दर्जनभर कार्यकर्ता कोतवाली बेहट पहुंचे. इस दौरान थाना दिवस में शिकायत सुन रहे सीओ बेहट विजय पाल सिंह को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की मंगोलपुरी में हुई रिंकू शर्मा की हत्या करने वालों को फांसी देने की मांग की.

दूसरे संप्रदाय के लोगों को फांसी दिए जाने की मांग की

बता दें कि मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान के तहत निधि संग्रह कर रहे रिंकू शर्मा की दूसरे संप्रदाय के लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रिंकू शर्मा की हत्या करने वालों को फांसी देने, उन पर रासुका लगाने और रिंकू शर्मा के परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की. इन मांगों को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details