सहारनपुर: जिले में 3 महीने की स्कूल फीस माफी की मांग बढ़ती जा रही है. अभी तक सिर्फ यह सोशल मीडिया तक सीमित था, लेकिन अब अभिभावकों ने इसके लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जिले में अभिभावक हिंदी मीडियम और अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों की 3 महीने की फीस माफ कराने की डीएम से मांग कर रहे हैं.
सहारनपुर: अभिभावकों की डीएम से मांग, तीन महीने की स्कूल फीस हो माफ
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तीन महीने की स्कूल फीस माफी की मांग तेज हो रही है. कोरोना के चक्र में फंसे अभिभावक अपने घरों से स्लोगन दिखाकर फीस माफी की मांग कर रहे हैं.
फीस माफी की मांग
महीनों से चल रहे लॉकडाउन का असर लोगों की जेब पर पड़ा है. इस दौरान अपने बच्चों को मंहगे और सस्ते स्कूल में पढ़ाने वाले अभिभावक परेशान और लाचार हैं. लॉकडाउन के दौरान अभिभावक और उनके बच्चे अपने घरों पर ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी डीएम से मांग है कि 3 महीने मार्च-अप्रैल और मई की फीस स्कूलों में माफ होनी चाहिए, क्योंकि अभिभावकों के पास फीस देने का पैसा ही नहीं है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST