सहारनपुर: जिले में एक घर में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद लोगों ने महिला के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया. महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये मामला मंडी थाना क्षेत्र की चौकी कटहरा का है.
करीब तीन साल पहले नाजिय की शोएब के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों अलग रह रहे थे. नाजिया के घरवालों का कहना है कि नाजिया की उसके ससुराल वालों ने हत्या की है. वहीं नाजिया के ससुरालवालों का कहना है कि नाजिया छत से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे हंगामे को खत्म कराते हुए शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा और मामले की कार्रवाई शुरू की.