सहारनपुरः वर्षों पुराने जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. इसमें महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, तो वहीं गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है.
सहारनपुरः खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल - many injured in conflict in saharanpur
जिले के जनकपुरी इलाके के सड़क दुधली में सालों पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया. इस विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
दो पक्षों के संघर्ष में एक की मौत
क्या है पूरा मामलाः
- पीड़ित पक्ष और गांव में रहने वाले बीजेपी के अल्पसंख्यक नेता खुर्शीद मलिक चिश्ती का जमीन को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है.
- वहीं दोनों पक्षों का कोर्ट में भी मामला चल रहा है.
- शुक्रवार को इसी मामले में पीड़ित पक्ष की कोर्ट में तारीख थी.
- पीड़ित पक्ष के मुताबिक बीजेपी नेता खुर्शीद मलिक ने उन्हें जान से मारने और कोर्ट की तारीख पर न जाने की धमकी देता था.
- इसी बात को लेकर खुर्शीद अपने लोगों के साथ मिलकर पीड़ित पक्ष पर धावा बोल दिया.
- वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
- घटना के बाद आरोपी नेता मौके से फरार है.
- तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार, एसएसपी सहारनपुर
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST