सहारनपुर: जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे- जैसे वक्त बीतता जा रहा है मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. फिलहाल पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं इससे नाराज पीड़ितो के परिजनों ने डीएम और एसएसपी के सामने जमकर हंगामा काटा.
जानकारी देते जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय. जनपद में दिन निकलते ही जहरीली शराब का कहर देखने को मिला. जैसे-जैसे दिन निकलता गया जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती चली गई. खबर लिखे जाने तक जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या डेढ़ दर्जन के पार हो गई थी. डीएम, एसएसपी सहित आला अधिकारी इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
बता दें नागल थाना क्षेत्र के माही कोटा गांव में जहरीली शराब पीने से सुबह से ही लोगों की मौत होनी शुरू हो गई थी. मरने वालों की बढ़ती संख्या देखकर अस्पताल में परिजनों ने एसएसपी व जिलाधिकारी के सामने हंगामा शुरू किया.
वहीं जहरीली शराब पीने से उमाही गांव के कंवरपाल पुत्र बलवंत, पिंटू पुत्र बल्लू, अरविंद पुत्र मांगेराम, राजू पुत्र रामसहाय, इमरान पुत्र गफ्फार, सरबतपुर गांव के राजवीर पुत्र कंटू, महिपाल पुत्र कलीराम, धूम सिंह पुत्र अजपल, माली गांव के राजू पुत्र मामचंद, दीपचंद पुत्र कबूला और कोलकी कला गांव के गुलाब सिंह पुत्र विक्रम सिंह, सलेमपुर गांव के सत्यवान पुत्र बलवंत, सुरेंद्र पुत्र रतिराम, नरेंद्र पुत्र अतर सिंह, संजय पुत्र यशपाल सिंह तथा मायाहेडी गांव के मोतीराम पुत्र संतराम सहित कुल 18 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है.
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह और उपनिरीक्षक देवबंद सहित 6 लोगों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं पीड़तों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. कई लोगों को हायर सेंटर रेफर भी किया गया है. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मुआवजे की धनराशि भी परिजनों को दी जा रही है.