सहारनपुर:जनपद के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी घोघू स्थित शराब के ठेके पर पुलिस मारपीट के विवाद को शांत कराने पहुंची थी. लेकिन वहां मौजूद युवकों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. जिस कारण 112 की बोलेरो के शीशे टूट गए. जबकि जैसे-तैसे पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इस मामले में पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेस कर दिया है.
जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बढेडी घोघू स्थित शराब के ठेके पर शनिवार रात में करीब साढ़े दस बजे गांव का ही पंकज राणा अपने साथी भोपिन्द्र के साथ शराब लेने आया था. पंकज ने पुलिस को बताया कि मामूली कहासुनी पर सेलमेन आशीष और दो अन्यों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसके बाद जैसे ही पुलिस टीम मामले की जानकारी लेने के लिए आरोपियों के घर पहुंची तभी आशीष और दो अन्य युवकों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया.