उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर गए युवक का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका - सहारनपुर ताजा खबर

सहारनपुर की कोतवाली बेहट क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक का शव नहर में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

मॉर्निंग वॉक पर गए युवक का शव नहर में मिला
मॉर्निंग वॉक पर गए युवक का शव नहर में मिला

By

Published : May 20, 2021, 10:40 PM IST

सहारनपुर: जिले की कोतवाली बेहट क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक का शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

क्या है मामला
दरअसल, पूरी घटना जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव दाऊदपूरा की है. दाऊदपुरा निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई ब्रह्मपाल सुबह करीब 5:00 बजे घर से टहलने के लिए निकला था. काफी समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश की. दोपहर करीब 12:30 बजे जब परिजन ग्रामीणों के साथ गांव बाबेल बुजुर्ग पावर हाउस के निकट पूर्वी यमुना नहर के पास पहुंचे, तो नहर के किनारे पानी में ब्रह्मपाल का शव पड़ा देखकर उनके होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें-युवती की हत्या का खुलासा, भाई ने बहन को फेंका था नहर में

परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला, तो उसके गले पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान मिले. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया है. सूचना मिलते ही बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिल गई है पुलिस जांच कर रही है, कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details