सहारनपुर: जिले की कोतवाली बेहट क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक का शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
क्या है मामला
दरअसल, पूरी घटना जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव दाऊदपूरा की है. दाऊदपुरा निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई ब्रह्मपाल सुबह करीब 5:00 बजे घर से टहलने के लिए निकला था. काफी समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश की. दोपहर करीब 12:30 बजे जब परिजन ग्रामीणों के साथ गांव बाबेल बुजुर्ग पावर हाउस के निकट पूर्वी यमुना नहर के पास पहुंचे, तो नहर के किनारे पानी में ब्रह्मपाल का शव पड़ा देखकर उनके होश उड़ गए.