सहारनपुर: कोतवाली इलाके में घंटाघर स्थित प्रभात टॉकीज के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की जेब से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. पुलिस ने व्यक्ति की पहचान के लिए मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है.
सहारनपुर में मिला अज्ञात शव, जेब से निकली कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट - crime in saharanpur
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की जेब से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने शहर की जनता से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना हो तो तुरंत थाना कोतवाली व जिला अस्पताल से संपर्क कर लें, ताकि इस मृतक की शिनाख्त हो सके. पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति की जेब से मिली कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट किसी अन्य व्यक्ति की भी हो सकती है. इसलिए अभी तक उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु तीन-चार दिन पहले हुई प्रतीत हो रही है. मृतक की जेब से कुछ कागज मिले हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि संभवत: उसका नाम बलदेव है, लेकिन अभी उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. मृतक की जेब से मिले कागज के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट हुआ था. इसी कारण अभी पोस्टमार्टम नहीं किया गया है.