सहारनपुर:जनपद के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में शिवालिक पहाड़ियों के बीच मोहड के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही बिहारीगढ़ थाना अध्यक्ष बीनू कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे ओर शवों की पहचान कराने की कोशिश की. सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसपी देहात भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए. जहां पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शवों की पहचान लगभग 10 दिन पूर्व थाना नागल क्षेत्र के एक प्रेमी जोड़े के रूप में हुई है.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर की कक्षा 12वीं में पढ़ रही नाबालिक लड़की का पास के ही दूसरे गांव रसूलपुर के लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते 10 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए, जिसकी रिपोर्ट 4 सितंबर को थाना नागल पर दर्ज हुई थी. मंगलवार को देर शाम बिहारीगढ़ पुलिस को सूचना मिली की युवक और युवती के शव शिवालिक पहाड़ियों के बीच जंगल में पेड़ पर लटके हुए हैं. शव लटके होने की सूचना मिलते ही बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष बीनू कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पहुंचते ही घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी.