सहारनपुर: जनपद के टोडरपुर कांसेपुर मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि टोडरपुर कांसेपुर मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा है. इसके चलते राहगीरों में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी अजय कुमार उच्चाधिकारियों सहित मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त में जुट गए, जिसके बाद शव की पहचान बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नुनियारी निवासी अरविंद उर्फ लीलू पुत्र जयसिंह के रूप में हुई, जो कि सफाई कर्मचारी था. मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया.