उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: तालाब में युवक का शव बरामद, नशे में डूबने की आशंका - dead body found in pond

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक का तालाब में तैरता हुआ शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में तालाब में डूबा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सहारनपुर
तालाब में मिला शव.

By

Published : Jul 11, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले के कोतवाली बेहट इलाके के खुर्रमपुर गांव के पास स्थित एक तालाब में एक शव तैरता हुआ दिखायी दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुचीं. पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव की शिनाख्त कराई गई.

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सहारनपुर के पुरानी चुंगी के रहने वाले पैगाम के रूप में की. दरअसल, मृतक पैगाम खुर्रमपुर गांव में अपनी बहन के यहां आता जाता रहता था. यह भी बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था.

आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में वह तालाब में डूब गया होगा. तालाब में तैरता हुआ उसका शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details