उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां शाकुंभरी देवी मंदिर में मिला दर्शन करने आए श्रद्धालु का शव, पुलिस ने ठंड को बताई मौत की वजह

सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने आए एक वृद्ध श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
शव

By

Published : Feb 24, 2023, 5:12 PM IST

सहारनपुरःमां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने आए श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का शव मंदिर से करीब 250 मीटर ऊपर खोल में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार भोरमां शाकुंभरी देवी मंदिर के ऊपरी खोल में एक व्यक्ति का शव मिला. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना मिर्जापुर कोतवाली के कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक केके सिंह को दी. सूचना मिलते ही कोतवाल भी मयफोर्स के मौके पर पहुंचे. शव की तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड के मुताबिक मृतक की शिनाख्त हरियाणा के पानीपत क्षेत्र के ग्राम मड़लौदा निवासी 75 वर्षीय जगदीश पुत्र मलखान के रूप में हुई है.

मिर्जापुर कोतवाली के कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि शव को देखकर प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति की मौत ठंड के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति के घर में कोई नहीं है. वह अकेला है. उसके परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी तो पता चला कि उसका भतीजा अमित है, जिसने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उसके भतीजे को बता दिया गया है ओर वह पहुंचने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details