सहारनपुर: जिले के थाना सदर बाजार इलाके के ऑफिसर कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीया युवती का शव मिला. शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सदर बाजार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
जिले में सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे ऑफिसर कॉलोनी में एक 16 वर्षीया युवती का शव मिला. मिली जानकारी के मुताबिक युवती घर में अकेली थी. इस दौरान घर में एक युवक आया, जिसने सिर पर हेलमेट पहना हुआ था. उस युवक के जाने के बाद युवती मृत हालत में घर में पड़ी मिली. इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की टीम को मौके पर बुला कर जांच शुरू कर दी.
सहारनपुर: संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, मचा हड़कंप - संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव
यूपी के सहारनपुर में एक युवती का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में मिला. मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि दोपहर के समय लगभग 1 बजे ऑफिसर कॉलोनी में एक 16 वर्षीया युवती का शव मिला. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST