उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: तीन दिन पहले घर से निकले व्यक्ति का मिला शव, हत्या की आशंका - ट्रक हेल्पर की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक तीन दिन पहले घर से निकला था.

dead body of truck helper is found
ट्रक हेल्पर का मिला शव

By

Published : May 25, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनुपर: जिले में तीन दिन पहले घर से निकले एक व्यक्ति का शव घर के पीछे खाली प्लॉट में पड़ा मिला. वहीं मौत की बात सुनकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

ट्रक हेल्पर का मिला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी 60 वर्षीय जहीर ट्रक पर हेल्पर का कार्य करता था. वह कई-कई दिन में घर आता था. तीन दिन पहले वह घर से निकला था. उसके परिजन ईद की तैयारियों में लगे थे. वहीं मोहल्ला गुर्जरवाड़ा में पेट्रोल पंप के पास रह रहे लोगों ने बदबू आने पर देखा की प्लॉट में कोई व्यक्ति पड़ा है. लोगों ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई, जिसके बाद मृतक की पहचान जहीर के रूप में हुई. शव का चेहरा तेजाब से झुलसा हुआ था. साथ ही पीठ पर भी कुछ निशान मिले. वहीं इस बात की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिवार में मातम छा गया.

जहीर के भतीजे वसीम ने बताया कि उसके ताया तीन दिन पहले काम पर जाने को कहकर निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं आए थे. इस मामले में एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details