सहारनुपर: जिले में तीन दिन पहले घर से निकले एक व्यक्ति का शव घर के पीछे खाली प्लॉट में पड़ा मिला. वहीं मौत की बात सुनकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी 60 वर्षीय जहीर ट्रक पर हेल्पर का कार्य करता था. वह कई-कई दिन में घर आता था. तीन दिन पहले वह घर से निकला था. उसके परिजन ईद की तैयारियों में लगे थे. वहीं मोहल्ला गुर्जरवाड़ा में पेट्रोल पंप के पास रह रहे लोगों ने बदबू आने पर देखा की प्लॉट में कोई व्यक्ति पड़ा है. लोगों ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया.