उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, कातिल बहू गिरफ्तार - घरलू कलह

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने तीन महीने पहले हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस हत्याकांड में कोई और दोषी है या नहीं, इसकी जांच कर रही है.

ETV BHARAT
बहू ने की सास की हत्या.

By

Published : Mar 6, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले की देवबंद पुलिस ने तीन महीने पहले गांव साखन खुर्द में हुई महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतका की बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस हिरासत में आई आरोपी बहू ने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया, बल्कि हत्या के पीछे के कारण को भी बताया.

बहू ने की सास की हत्या.

कुछ लोगों पर था हत्या का आरोप
जिले में हुई इस घटना के बाद मृतक महिला के बेटे ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिश के चलते अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में लेते हुए कई दिनों तक पूछताछ भी की थी.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुरः कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली

बहू ने की सास की हत्या
शुक्रवार को पुलिस ने तीन माह बाद हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक सविता की ही पुत्रवधू पूजा सैनी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में महिला ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि घेरलू कलह के चलते उसने अपनी सास की गला दबाकर हत्या की है.

घरलू कलह की वजह से की हत्या
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि मृतका के बेटे विनीत की पत्नी पूजा ने ही अपनी सास की हत्या की है. पूछताछ में आरोपी पूजा ने बताया कि उसने अपनी सास के सिर पर सरिया मारकर और गला दबा कर हत्या की थी. हत्या की वजह पूजा ने घरलू कलह को बताया है. इस हत्याकांड में कोई और भी दोषी है, इसकी जांच चल रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details