सहारनपुर: दारुल उलूम देवबंद ने रमजान माह को लेकर फतवा जारी किया है. इस फतवे के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है. लोग घरों में रहकर इबादत करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखे. ईद-उल-फितर को लेकर बाद में एलान किया जाएगा.
सहारनपुर: रमजान महीने को लेकर दारुल उलूम ने जारी किया फतवा - up corona virus updates
दारुल उलूम देवबंद ने रमजान महीने को लेकर फतवे के रूप में गाइडलाइन जारी की है. फतवे के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन का पालन करना व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने की बात कही गई है.
![सहारनपुर: रमजान महीने को लेकर दारुल उलूम ने जारी किया फतवा saharanpur latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6858503-thumbnail-3x2-image.bmp)
दारुल उलूम ने जारी किया फतवा
जानकारी देते देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा.
ये भी पढ़ें-बहराइच: जेल में बंद 17 विदेशी जमातियों का सैंपल पुनः जांच के लिए भेजा गया
इस बाबत देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने बताया है कि ईद-उल-फितर का पाक महीना शुरू होने जा रहा है, क्योंकि लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन में सभी घरों में रहकर ही इबादत करें, जिस तरह से मस्जिदों में 5 आदमियों को नमाज पढ़ने की परमिशन है और सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए घर में भी रमजान के पाक महीने में इबादत करें. हालांकि ईद-उल-फितर को लेकर बाद में एलान किया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST