सहारनपुर:प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू की अपील को दारुल उलूम देवबंद ने समर्थन दिया है. उन्होंने सभी तलबाओं को हिदायत देते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान सभी दफ्तर बंद रहेंगे. साथ ही मदरसों में पढ़ने वाले सभी तलबा को अपने घरों में रहकर काम करने को कहा है.
सहारनपुर: दारुल उलूम देवबंद ने दिया 'जनता कर्फ्यू' को समर्थन - जनता कर्फ्यू
सहारनपुर में दारुल उलूम देवबंद ने 'जनता कर्फ्यू' को अपना समर्थन देते हुए सभी कार्यलय बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिससे लोगों को इस कोरोना वायरस से बचाया जा सके.
रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान प्रधानमंत्री की अपील पर दारुल उलूम देवबंद में छुट्टी कर दी गई है. वहीं इस संबंध में दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने पत्र भी जारी किया है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते दारुल उलूम देवबंद मदरसों की सामूहिक परीक्षा को पहले ही रद्द कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 'दशहरी' गांव में 'दशहरी' आम के साथ लोग 'दशहरी' झील का भी उठाएंगे लुफ्त
दारुल उलूम के तलवा को यह हिदायत भी दी गई है कि सभी तलबा मदरसे में ही रहे मदरसे से बाहर ना निकले. कोरोना वायरस से बचाव की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ लोगों की भी बनती है. वह अपना बचाव करें अपने घर में रहे साफ सफाई रखें और अल्लाह की इबादत करें. जिससे कि अल्लाह जो हमसे नाराज हैं अजाबे इलाही जो भेज रहा है इससे हम लोग बच सकें,
- कारी इसहाक गोरा, देवबंदी उलेमा