उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: घर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - fire brigade in saharanpur

मंगलवार की रात सहारनपुर के अबुल माली मोहल्ले में एक घर के ऊपरी माले में भयानक आग लग गई. धुआं उठता देखकर पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

घर में अचानक लगी आग से जला गया लाखों का सामान

By

Published : Mar 13, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:कस्बा देवबंद के मोहल्ले अबुल माली में मंगलवार की देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. एक मकान में अचानक आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

इस हादसे में गनीमत ये रही कि परिवार के सभी सदस्य अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में गए हुए थे. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मकान से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने दमकल विभाग और परिजनों को आग लगने की सूचना दी.

घर में अचानक लगी आग से जला गया लाखों का सामान

घर में आग लगने से जल गया लाखों का सामान.

पीड़ित परिवार ने बताया कि मोहल्लेवासियों ने फोन कर उन्हें घर में आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवारजन घर पहुंचे, लेकिन तब तक घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था. मकान में अचानक आग लगी देख मोहल्लेवासियों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास कियालेकिन ऊपरी मंजिल पर आग लगने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया था. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details