उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: देवबंद में हुआ दलित सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन - सांसद चिराग पासवान

यूपी के सहारनपुर के देवबंद में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवन के बेटे सांसद चिराग पासवान की पार्टी दलित सेना के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद साधु ने कहा कि इस सम्मेलन का मकसद पार्टी को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर जिले में 5 हजार सदस्यों को जोड़ना है.

etv bharat
देवबंद में दलित सेना के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन.

By

Published : Mar 17, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे सांसद चिराग पासवान की पार्टी दलित सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन कस्बा देवबंद में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद साधु ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिदानन्द साधु ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य संगठन को बल देना और इसका विस्तार करना है. प्रत्येक जिले में 5000 सदस्यों को दलित सेना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

दलित सेना के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन.

कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सच्चिदानंद साधु ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर सभी जिलाध्यक्षों की सर्वेक्षण मीटिंग ले रहे हैं. मीटिंग का उद्देश्य संगठन का विस्तार और उसे मजबूत बनाना है. आने वाले समय में दलित सेना मजबूत होगी तो हम भी मजबूत रहेंगे.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का सख्त निर्देश है कि हर जिले, ब्लॉक, विधानसभा और तहसील में जाकर अपने कार्यकर्ताओं की परेशानियों को देखना है. हम अपने कार्यकर्ताओं की समस्या को हल करने के लिए बैठे हैं. हमें प्रत्येक जिले में पांच हजार सदस्य जोड़ने हैं. हम हर समस्या का निदान करेंगे.

ये भी पढ़ें:सहारनपुर: कोरोना के खौफ पर भारी आस्था, शीतला माता मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details