उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब का गिलास गिरने पर दबंगों ने दलित युवक के माथे पर तेजाब से बनाया त्रिशूल - sharanpur latest news

यूपी के सहारनपुर में एक दलित युवक ने कुछ लोगों पर मारपीट करने के साथ तेजाब से उसके माथे पर त्रिशूल का निशान बनाने का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है.

माथे पर तेजाब से  त्रिशूल बनाने का आरोप.
माथे पर तेजाब से त्रिशूल बनाने का आरोप.

By

Published : Mar 22, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 8:01 PM IST

सहारनपुर:जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. होली के दिन दिन दबंगों की सेवा करना दलित युवक उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पैर लगने से शराब से भरा गिलास गिर गया. शराब का गिलास गिरने से दबंग युवकों ने न सिर्फ दलित युवक की पिटाई कर दी बल्कि तेजाब से माथे पर त्रिशूल बना दिया. इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस पैसों के लेन-देन का मामला बता रही है.

माथे पर तेजाब से त्रिशूल बनाने का आरोप.

थाना सदर बाजार इलाके की कांशीराम कॉलोनी निवासी दलित युवक आदेश ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने कृष्णापुरी कॉलोनी के पास एक मकान की नींव की खुदाई का ठेका लिया था. आदेश ने बताया कि होली के दिन विशाल राणा नाम के दबंग युवक ने फोन करके बुलाया था. आदेश ने बताया कि विशाल ने उसे शराब का गिलास साफ करने को कहा. जैसे ही उसने गिलास धोने के बाद पानी लेने के लिए जाने लगा तो शराब से भरा गिलास पैर लगने से गिर गया. आदेश ने बताया कि इस पर विशाल और उसके साथी टिंकू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब उसने विरोध किया तो साथ गाली-गलौज करते हुए दबा लिया.

आदेश का आरोप है कि 4 युवकों ने उसके हाथ पैर पकड़ लिये. इसके बाद विशाल व टिंकू ने तेजाब से उसके माथे पर त्रिशूल का निशान बना दिया. इस दौरान उसने उनके खूब हाथ पांव जोड़े लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की और सबक सिखाने की बात कहते हुए जाति सूचक शब्द कहे. जैसे-तैसे दबंगो के चंगुल से छूटकर घर पंहुच कर आपबीती सुनाई.

इसके बाद आदेश के परिजनों के साथ थाना सदर बाजार पहुंचा जहां उसने आरोपी दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है कि थाने में तहरीर देने के बाद से आरोपी युवक न सिर्फ फैसला करने का दबाव बना रहे हैं बल्कि तहरीर वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-रामपुर में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली

एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि पीड़ित आदेश और आरोपी युवकों ने होली के दिन एक साथ शराब बैठकर शराब पी है. पुराने लेनदेन के मामले को लेकर कोई बात हुई है. जांच कराई तो पाया गया कि आदेश नाम के युवक ने विशाल राणा और टिंकू के पैसे देने हैं. पैसे न देने पड़े इसलिए उसने उनके खिलाफ यह षड्यंत्र रचा है. पुलिस ने सभी की जांच कराई तो तेजाब की जगह केमिकल रंग से चेहरे पर निशान होना पाया गया है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details