उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: दबंगों ने गांव के तालाब पर किया अवैध कब्जा - दबंगों ने गांव के तालाब पर किया अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मियानगी गांव में दबंगों ने गांव के तालाब पर कब्जा कर रखा है. इस कारण पानी निकासी नहीं होने पर ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

dabangs illegal capture on pond in miyangi village in saharanpur
दबंगों ने गांव के तालाब पर किया अवैध कब्जा.

By

Published : May 13, 2020, 6:40 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: विकास खंड रामपुर मनिहापरान के मियानगी गांव में दबंगों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है. इस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

दबंगों ने गांव के तालाब पर किया अवैध कब्जा.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दो दबंग परिवारों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है. इस कारण घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी गांव की गलियों में भरा रहता है. गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारी का डर सता रहा है.

ग्राम प्रधान कुलदीप सैनी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से तालाब को कब्जा मुक्त कराने के लिए वो अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं और सभी अधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. पानी की निकासी न होने के कारण बारिश के दिनों में गांव की गलियों में तीन से पांच फीट तक पानी भर जाता है. हर महीने पंप की मदद से पानी की निकासी की जाती है.

मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज तालाबों की सूची मंगाई गई है. उन्होंने बताया कि लेखपाल और ग्राम सचिव से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. यदि गांव के तालाब पर अवैध कब्जा होगा तो उसे हटवाया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details