उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निकाली साइकिल रैली - cycle rally in saharanpur

यूपी के सहारनपुर नगर के रेलवे स्टेशन से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी के आह्वान पर कोरोना महामारी के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली. इसे अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हीरालाल ठाकुर, एसडीएम राकेश कुमार, सीओ रजनीश उपाध्याय और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Saharanpur news
Saharanpur news

By

Published : Oct 1, 2020, 5:16 PM IST

सहारनपुर: जिले में कोरोना महामारी से बचाव के तरीके के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का आयोजन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी के आह्वान पर किया गया. इसे अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हीरालाल ठाकुर सहित कई गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने खुद भी कोरोना पर पाई है विजय

साइकिल रैली का शुभारंभ रेलवे स्टेशन से हुआ. इस रैली द्वारा पूरे नगर में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. अंत में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि वे खुद कोरोना पीड़ित थे और 15 दिन गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती रहे. कई बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद उन्होंने कोरोना को मात दी थी, फिर आम लोग कोरोना को क्यों नहीं मात दे सकते.

योग से हारेगा कोरोना

कोरोना से बचाव के लिए जियाउद्दीन अंसारी ने लोगों से योग करने और प्रतिदिन साइकिल चलाने की अपील की. उनका कहना है कि इससे वे अपने शरीर को स्वस्थ रख सकेंगे और कोरोना को मात दे सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details